
अंधे कत्ल की गुथी 24 घंटे के अंदर विश्रामपुर थाना प्रभारी सुभाष कुजुर ने सुलझाई
प्रदेश खबर विश्रामपुर -विश्रामपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। हत्या करने वाली अपनी ही भांजी निकली।
इस संबंध में बिश्रामपुर पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कुजुर ने मामले का खुलासा करते हुए कहां कीआरोपिया मंजू देवांगन आत्मजा राम नारायण देवांगन निवासी तीतरखार कसकेला पुलिस चौकी लटूरी थाना जयनगर की रहने वाली है जो दो-तीन दिन पहले ही अपनी नानी रामनगर निवासी के यहां आई थी ।यहां पहले से ही रह रही आरोपिया की मौसी रह रही थी इसी दौरान मृतिका की मौसी उषा सोनवानी ने समझाया कि आवारा लड़कों के साथ क्यों घूमती फिरती हो। शराब क्यों पीती हो तुम्हें शोभा नहीं देता। आरोपियों ने कहा कि हमसे तुम्हें क्या लेना देना ।इसी बात को लेकर विवाद हो गया ।जिससे क्षुब्ध होकर मंजू देवांगन उम्र 18 वर्ष 2 माह अपनी मौसी उषा सोनवानी पति लल्लू सोनवानी 45 वर्ष निवासी कमलपुर को पटक पटक कर मारी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान घर में 90 वर्ष वर्षीय आरोपी की नानी व मृतका की मां मौजूद थी। इस पूरे मामले को आरोपीया ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी ।परंतु कल घटित इस घटना को विश्रामपुर थाना प्रभारी सुभाष कुजुर , उपनिरीक्षक एल पी गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, संजय सिंह, विकास सिंह , आरक्षक अजय सिंह राव , अकरम सिंह ,निक्कू पांडे, श्रीमती अंजलि कश्यप , कमला सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]