
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
11 आरआई और 72 पटवारियों का हुआ तबादला
11 आरआई और 72 पटवारियों का हुआ तबादला
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा जिले के विभिन्न तहसीलों के अंतर्गत आने वाले आरआई सर्किल में दो वर्ष से अधिक समय तक पदस्थ 11 आरआई तथा पटवारी हल्का में पदस्थ 72 पटवारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार 10 पुरुष एवं 1 महिला आरआई तथा 15 महिला एवं 57 पुरुष पटवारियों का स्थानांतरण किया गया है। महिला पटवारियों को वर्तमान पदस्थापना के तहसील अंतर्गत पटवारी हल्कों में जबकि पुरुष पटवारियों के वर्तमान पदस्थापना तहसील में भी परिवर्तन किया गया है।