
बसदेई चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।
प्रभारी ने किया कोरोना गाईडलाईन के अनुसार होली मनाने की अपील।
भैयाथान:- सुरजपर जिले के बसदेई चौकी में आगामी होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गयी। जिसमे चौकी अंर्तगत आने वाले ग्रामों के जनप्रतिनिधि, सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी सुनीता भारद्वाज ने कहा कि आने वाले होली के त्योहार को हमे कोरोना के गाईडलाईन का पालन करते हुए मनाना है, इस त्योहार को मनाते समय शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है साथ ही मास्क का भी उपयोग करना है। उंन्होने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है जिसका सभी को पालन करना है , किसी भी स्थान पर पांच से अधिक व्यक्तियों को भीड़ करने की मनाही की गई है, जिसका सभी को ध्यान रखना है । चौकी प्रभारी ने आगे कहा कि होली का त्योहार रंगों के साथ-साथ आपसी भाईचारे का त्योहार है इसे सौहाद्रपूर्वक मनाना है किसी भी प्रकार के केमिकल युक्त रंगों का उपयोग नही करना है, साथ ही त्योहार मनाने के द्वारान शराब का सेवन करने से भी बचना है। चौकी प्रभारी ने कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सार्वजानिक रूप से होली न मनाने की अपील उपस्थित लोगों से किया । इस अवसर पर जनपद सदस्य राजू गुप्ता, विजेंद्र गोयल, मदनेश्वर साहू, नितीश साहू, राकेश पाठक, निर्मल सिंह ,बाबूलाल राजवाड़े, तिलक राजवाड़े, दिनेश्वर यादव,बलवीर सिंह, पुरन सिंह, रामसुंदर, शिवभजन, सतेन्द्र कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया राहुल कुमार गुप्ता, आरक्षक प्रदीप साहू, अमरेंद्र दुबे, बृजकिशोर, किशन सहित क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]