Surjpur News: प्राकृतिक आपदा पीड़ित 9 हितग्राहियों के परिवार को 36 लाख रूपए की राहत राशि स्वीकृत
प्राकृतिक आपदा पीड़ित 9 हितग्राहियों के परिवार को 36 लाख रूपए की राहत राशि स्वीकृत
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/06 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर न्यायालय कलेक्टर आदेश से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित 9 हितग्राहियों के परिजनों अथवा निकटम वारिशों को सहायता राशि चार-चार लाख रूपये प्रति परिवार करीब 36 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।
सर्प के काटने, कुआं के पानी डूबने, आकाशीय बिजली के गाज मारने, आग से जलने एवं नाला के पानी डूबने से मृत्यु होने कारण निम्न लोगों निकटम वारिस को सहायता राशि चार-चार लाख रूपये प्रति परिवार को दिया गया है। प्रतापपुर तहसील के मृतिका सुमित्री पति स्व. नोहरसाय जाति पण्डों निवासी ग्राम केरता केे पुत्र मोती लाल एवं दशरू पिता. नोहरसाय को, मृतक अंबिकेश्वर आ. रामप्रसाद जाति कवंर निवासी ग्राम मटिगढ़ के पिता राम प्रसाद आ. लालाराम को, मृतक अघन राम पैकरा पिता स्व. सम्पत कंवर निवासी ग्राम बैकोना के पत्नी गिरो पति स्व. अघन राम को, इसी प्रकार तहसील रामानुजनगर के मृतक धर्मजीत आ. रघुवर राजवाड़े जाति रजवार निवासी ग्राम पण्डरी के पत्नि शिवकुमारी राजवाड़े को, मृतक निनेश्वर राजवाड़े आ. रविचन्द्र राजवाड़े जाति रजवार निवासी ग्राम गोपीपुर के पत्नी गीता राजवाड़े को, मृतक छोटेलाल साहू आ. स्व. दादूराम साहू जाति तेली निवासी ग्राम मकरन्दीपुर के वारिशगण पुत्र भरतलाला साहू, सुंदर साहू, पुत्री तारा बाई को, तहसील लटोरी के मृतिका भारती आ. रामसाय जाति अगरिया निवासी ग्राम हरिपुर के पिता रामसाय आ. सोबरन को, मृतिका प्रसोतनी बाई पवि स्व. दशरथ जाति रजवार निवासी ग्राम हरिपुर के वारिशगण पुत्र चित्रप्रसाद, चवरसाय एवं पुत्री उर्मिला व हिरमेन को, तहसील सूरजपुर के मृतिका चन्द्रकला सिंह आ. अमृत जाति गोंड निवासी ग्राम कसलगिरी के वारिशगण पिता अमृत सिंह, माता सुघरी सिंह, भाई मोहर सिंह, हीरासाय, भुनेश्वर को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में विकलनीय होगा।