
गांव हराटिकरा में म्यूजिक फाउंडेशन का सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आज
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -ग्राम हर्रा टिकरा मे कल फुटबॉल मैदान मैं म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
म्यूजिक फाउंडेशन से जुड़े श्रमिक नेता एवं गायक लखनलाल कुर्रे ने बताया कि कल 4 जून दिन रवि वार को रात्रि 8बजे से ग्राम हर्रा टिकरा फुटबॉल ग्राउंड में म्यूजिक फाउंडेशन के बैनर तले रंगा रंग छत्तीसगढ़ी ,भोजपुरी, नागपुरी, हिंदी गाना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । म्यूजिक फाउंडेशन ने क्षेत्रवासियों को इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होने की अपील की है।