छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

किसानों के तीन काले कानून को वापस लेने के बाद आज जंतर मंतर से कांग्रेस के तीन सांसद एवं भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का 372 दिन बाद आंदोलन समाप्त किया गया: स्वामी नाथ जायसवाल

किसानों के तीन काले कानून को वापस लेने के बाद आज जंतर मंतर से कांग्रेस के तीन सांसद एवं भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का 372 दिन बाद आंदोलन समाप्त किया गया: स्वामी नाथ जायसवाल

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

नई दिल्ली प्रेस वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने बताया क्या किसान आंदोलन को समर्थन में देश के जिस तरह से दोहन नीति और गरीब और किसान मजदूर को शोषण करने वाली भारतीय जनता पार्टी के तू कुशासन के खिलाफ पंजाब के हमारे तीन सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और गुरजीत सिंह औजला जसबीर सिंह डिंपा और उनके अन्य विधायक और लकी चेयरमैन साथ में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जयसवाल ने इस आंदोलन में समर्थन करते हुए इस आंदोलन का समाप्ति की घोषणा की गई 372 दिन पूरा होने के बाद यह आंदोलन किसान आंदोलन के 11 तारीख के घोषणा के बाद 1 दिन बाद हम लोग बोले थे कि जब भी किसान आंदोलन की समाप्ति होगी उसके 1 दिन बाद जंतर मंतर से हम लोग यहां आंदोलन वापस लेंगे जब भी कोई भी जरूरत पड़ेगी किसानों की आन बान शान के लिए तो भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जांबाज सांसद किसान मजदूर की आवाज पार्लियामेंट से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहेंगे यह भारतीय जनता पार्टी का कुशासन मोदी सरकार जिस तरह से देश की उन्नति और प्रगति में बाधक बन कर देश के उस महान अन्नदाता किसानों को शोषण कर कर जिस तरह से 700 किसानों की शहादत देने के बाद जिस तरह से 7 राज्यों में होने वाले चुनाव के भय से यह आंदोलन समाप्ति के लिए तीन काले कानून वापस लेने का घोषणा कर आनन-फानन में वापस लिया गया मोदी जी ने यही तीन काले कानून पहले हमारे 700 जो किसान की शहादत हुई जिनका परिवार के अपने को खोया वह नहीं हो पाता अगर यह गूंगे बहरे और धृतराष्ट्र के सरकार पहले यह निर्णय लेता तो उसका स्वागत भी होता देश का आम नागरिक से लेकर किसान तक अपने आंखों को बैठाकर रखते और स्वागत योग होता लेकिन इतना पीड़ा तकलीफ गर्मी सर्दी बरसात को जलते हुए 13 महीना तक किसानों ने आंदोलन किया और मोदी सरकार मोदी सरकार के मंत्रियों 11 बार विज्ञान भवन में मीटिंग करने के बाद भी प्रधानमंत्री जी को संसद पटल से यह कहां जाना किसान एक फोन के दूरी पर कई महीने बीत जाने के बाद जब जाकर नींद से जागे जब देखे कि 7 राज्यों में किस तरह से भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है इसलिए किसानों का यह मांग नहीं माना गया तो आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी सरकार का विदाई संभव है आज इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए नेता प्रतिपक्ष सांसद अधीर रंजन चौधरी एवं पार्लियामेंट के उप नेता श्री गौरव गोगोई सांसद आसाम एवं सभी तीनों सांसद की उपस्थिति में और हमारे भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के पदाधिकारी और हमारे जो इससे तीनों सांसद के आंदोलन में साथ देने वाले चेयरमैन लकी जी प्रिंसिपल प्रेम शर्मा जी अन्य लोग उपस्थित रहे और यह समापन करते हुए।
देश में जिस तरह से आपातकालीन स्थिति किसान और मजदूरों को शोषण करने वाली भारतीय जनता पार्टी का यह सरकार किसान विरोधी मजदूर विरोधी गरीब विरोधी आए दिन जिस तरह से लोगों पर अत्याचार और शोषण करते आ रही है उसके विरुद्ध में हमेशा आवाज को बुलंद किया जाएगा कभी भी हमारे किसान मजदूर श्रमिक और आम आदमी को अगर इस तरह का प्रताड़ना देकर सरकार शोषण करती है तो उसकी लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ी जाएगी हमारे सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जिस तरह से हम लोग लड़ाई को शुरू किए थे 7 दिसंबर से धूप छांव बरसात में यहीं रहकर जंतर मंतर पर जिस तरह से सरकार की नुमाइंदे पुलिस प्रशासन ने भरी बरसात त्रिपाल उठाकर ले जाना और सांसद को रहते हुए भी सरकार ने अपना जिस तरह से अधिकार का दुरुपयोग किया यह निंदनीय है जो हुआ उसको हम मिट्टी डालते हैं चलो किसानों की जीत हुई a3a काले कानून वापस लिए गए लेकिन किसान मजदूर विरोधी सरकार अब कभी किसानों के खिलाफ अगर उनके जो जो वादे किए गए हैं उसको पूरा कर मान ले तो यह लड़ाई जारी रहेगी वही सांसद अमृतसर गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि वह कड़क ठंड बरसात और कड़कती धूप में जिस तरह से किसान संघर्ष किया हम लोग यहां बैठकर बड़े-बड़े मच्छर और और रात में चूहों आतंक मचा दिया फिर भी हम लोग अपना हौसला कम नहीं थे ऊपर से प्रशासन द्वारा बार-बार टेंट उखाड़ कर ले जाना सांसदों को भी अपने साथ थाने में ले जाना यह निंदनीय रहा लेकिन किसानों की जीत हुआ यह खुशी हुआ कि किसान आंदोलन सफल हम लोगों के साथ-साथ हमारी आवाज बुलंद रही जब भी मौका मिले यह आंदोलन खत्म किए हैं लेकिन किसान की आवाज मजदूर की आवाज गरीब की आवाज हमेशा बुलंद रखेंगे सांसद जसबीर सिंह गिल डिंपा ने कहा क्या आंदोलन सफल रहा यहां पर हमारे नेता राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी जी भी सम्मिलित हुए कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी यहां आकर इस आंदोलन को सफल किसान मजदूरों की आवाज बुलंद किए और एक अच्छा बात या रहा है कि एक रोज दोपहर का खाना श्रीमती प्रियंका गांधी जी के द्वारा यहां भेजा गया हम लोगों के अंदर हौसला के लिए खुद आए कांग्रेस हमेशा अपने विचारों के साथ देश के संघर्ष के लिए हमेशा समर्पण के साथ त्याग तपस्या बलिदानी की गाथा लिखने वाली पार्टी है जो सदैव गरीब मजदूर श्रमिक किसान युवाओं के हित की लड़ाई लड़ती है और उसी को आगे बढ़ाते हुए हमारा नेतृत्व हमेशा संघर्ष ही करता रहेगा भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने बताया जिस तरह से कांग्रेस का नेतृत्व हमारे श्रीमती सोनिया गांधी जी श्री राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी जी हमेशा गरीब मजदूर श्रमिक किसान की हित की रक्षा करने के लिए हमेशा संघर्षशील रहे और उनकी आदर्शों का पालन करते हम लोग इस लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ने का हमेशा कार्य किए और करते रहेंगे गरीब देश का न्यू है मजदूर श्रमिक किसान आत्मा है और उनके साथ धोखा महंगाई झूठ और जुमला देकर यह सरकार जिस तरह से हमेशा परेशान कर रही है यह तानाशाही रवैया कम करें मोदी सरकार नहीं तो यह जंग खत्म नहीं हुआ है लड़ाई जारी है परिवर्तन संसार का नियम है 2024 में यहां अहंकार टूटेगी परिवर्तन होगा नई सरकार आएगी और 2022 से ही राज्यों में प्रयोग शुरू हो गया है बदलाव शुरू हो जाएगा मोदी जी की अमित शाह का अहंकार और हट नहीं खत्म किए तो उनको घुटना पर ला देगी देश की जनता देश चौकन्ना हो गया है सावधान हो गया है क्योंकि भ्रम जुमला धोखा टिकाऊ नहीं होता स्वामीनाथ जसवाल

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!