


देवभोग: करचिया में विकास की गंगा बहाने मां गादी ग्राम सेवा समिति का किया गया गठन ।

देवभोग : ग्राम करचिया के युवाओं ने गांव को स्वच्छ एवं गांव की परंपरा, संस्कृति को संजोए रखने के लिए मां गादी ग्राम सेवा समिति का गठन किया । जिसमें अध्यक्ष भीखराम बीसी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद, संरक्षक चेतन नायक, उप संरक्षक वीरेंद्र मरकाम, कोषाध्यक्ष सोहन बघेल, उप कोषाध्यक्ष पुस्तम पारी, सचिव पंकज बिसी, सहसचिव रूपसिंह निषाद, नियुक्त किया गया । कार्यकारिणी सदस्य बसंत बिसी,बलराम सोरी, कृष्णा निषाद, तरुण टांडिल्य, सुभाष पारी, विश्राम पारी, नारायण पारी, हेमराज पारी, टिकेंद्र बिसी, डोमार निषाद,तोषण निषाद, हेमकांत पारी, जसवंत पारी, भूपेश पारी, बालकिशन पारी, हुरेंद्र पारी, देवेंद्र पारी, देवराज, मुकुंद बिसी, प्रकाश नायक, भागवत पारी, किरण बिसी, देवनारायण पारी, रुपेश पारी,जगमोहन निषाद ! इन सभी पदाधकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि समिति का गठन किए जाने का उद्देश्य हमारे ग्राम पंचायत करचिया को विकास की ओर अग्रसर करना एवं गांव की स्वच्छता बनाए रखना साथ ही गांव की परंपरा एवं संस्कृति को संजोए रखना है । मां गादी ग्राम सेवा समिति का गठन होने पर गांव में उत्साह कि उमंग छाई गई ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]











