
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 912 में कैंसर मरीज को आरंभिक दौर से कीमोथेरेपी सुविधा प्रारंभ
कोरोना काल में अब कैंसर मरीज को कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी यदि निर्देशित है तो उसे रायपुर जाना नहीं पड़ेगा| पहले मरीज को कीमोथेरेपी देने के लिए रायपुर भेजा जाता था दो-तीन कीमोथेरेपी लगाने के बाद आगे की कीमोथेरेपी अर्बन पीएससी में दी जा रही थी आज कीमोथेरेपी में प्रशिक्षित डॉक्टर ओम प्रकाश के द्वारा टेली मेडिसिन से मेडिकल आन्कोलाजिस्ट डॉक्टर दिनेश पेंडारकर के द्वारा निर्धारित कीमोथेरेपी देना प्रारंभ किया गया| कोरोना काल में आवाजाही के अभाव में धनसाय , सपना गांव के निवासी उम्र 60 वर्ष के मुंह में छाले की बीमारी 2 साल से थी |जिसका इलाज वह लोकल जड़ी बूटी से करवा रहा था| पूर्व महापौर श्री प्रबोध मिंज के संपर्क में आने पर मरीज को गंभीर बीमारी होने की समझाइस दिया गया| प्रबोध मिंज ने तत्काल धनसाय को जांच व इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कालेज हास्पिटल भेजा जहां पर इ एन टी विभाग द्वारा बायोप्सी लेकर कैंसर बीमारी की पुष्टि की गई| मरीज का सिटी स्कैन,एक्सरे, खून जांच, सुइ जांच( एफ एन ए सी) आयुष्मान कार्ड के द्वारा निशुल्क कराया गया | यहां से यह सब रिपोर्ट डॉक्टर पेन्ढारकर को भेजा गया जिन्होंने कीमोथेरेपी के लिए दवाइयां नियत की | आज उसे पहला डोस दिया गया| सभी दवाइयां पूर्णता निशुल्क थी
कोरोना काल में कई मरीज घर से निकलकर हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे साध्य बीमारी भी असाध्य बीमारी में बदल रही है |मरीज तंबाकू का सेवन करता था 1 अप्रैल से तंबाखू मुक्त सरगुजा होने पर तंबाकू से संबंधित कैंसर बीमारी की संख्या में 30% की विराट गिरावट संभव होगी
प्रभारी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]