Surjpur News: कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देश
कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देश
23दिसंबर को होगा मतगणना
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर 20 दिसंबर 2021/नगर पंचायत प्रेम नगर में आज मतदान चल रहा है जिसका मतगणना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था प्रेम नगर में 23 दिसंबर को होगा। जिसका ज्यादा का व्यवस्था लेने कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव पहुंचे । उन्होंने मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम में बनाए गए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों के आने जाने, बैठक व्यवस्था, मीडिया की बैठक व्यवस्था, पार्टी एजेंट एवं अन्य लोगों के लिए आने जाने की दिशा व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त एवं निरंतर निगरानी रखने सीसीटीवी कैमरा लगाने आला अधिकारियों को दिए।