
“मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं” मुहिम का आगाज़ ब्रह्म रोड, अम्बिकापुर से किया गया।
आज दिनांक 15/01/2022 को छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, सरगुजा इकाई द्वारा “मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं” मुहिम का आगाज़ ब्रह्म रोड, अम्बिकापुर से किया गया। सरगुजा इकाई के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष गुलाब चंद धनवानी एवं कोषाध्यक्ष अमित तिवारी द्वारा सभी दुकानों मे जा कर “मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं” के स्टीकर लगाए गए एवं व्यापारियों को कोरोना से सम्बंधित समस्त प्रोटोकॉल फालो करने हेतू निवेदन किया गया ताकि सम्पूर्ण जिले को लाकडाउन जैसी विषम परिस्थिति का सामना पुनः करने से बचाया जा सके। चैम्बर के सदस्यों द्वारा सभी दुकानदारों से उनके परिवार व स्टाफ के वैक्सिनेशन की जानकारी भी ली गई। साथ ही दुकानों मे मौजूद ग्राहकों को भी कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने, सैनेटाइजर का लगातार प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंस का पालन आवश्यक रूप से स्वयं करने एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए निवेदन किया गया।
12 से 15 लाख नये रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए छत्तीसगढ़ में गठित होगा ‘रोजगार मिशन’












