
एक तरफ नगर पंचायत सफाई अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ मनचढ़े दुकानदार गंदगी फैला रहे है नगर पंचायत ने किया जुर्माना।
एक तरफ नगर पंचायत सफाई अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ मनचढ़े दुकानदार गंदगी फैला रहे है नगर पंचायत ने किया जुर्माना
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -,नगर पंचायत द्वारा तमाम समझाईस के बाद भी ब्यापारियो द्वारा कचरा फैलाने पर आज जुर्माना वसूली अभियान चलाया गया ।
आज इसी कड़ी मे नगर पञ्चायत सीएमओ यूफ्रीसिया एक्का के नेतृत्व में कचरा फैलाने वाले एवं प्लास्टिक उपयोग करने वाले व्यापारियों पर जुर्माना अभियान चलाया गया ।नगर में स्वच्छता जांचने व जुर्माना चलाने वाली टीम ने बस स्टैंड भटगांव रोड में कचरा फैलाने एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने हेतु समझाइश भी दी साथ निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर स्वच्छता प्रभारी अरविंद यादव ,परवेज खान आकाश, आदिल अब्दुल हैदर की संयुक्त टीम के द्वारा नगर के बस स्टैंड व भटगांव मुख्य मार्ग में औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी फैलाने वाले एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करने वाले व्यवसायियों पर कुल 1900.00रुपए जुर्माना लगाया साथ ही स्वच्छता की जानकारी देते हुए नागरिकों को जागरूक किया। व्यवसायियों को सलाह दी गई कि अपना कचरा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दें कचरा पृथक पृथक रखे एवं प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग न करें ।शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में निकाय को सहयोग प्रदान करें
उल्लेखनीय है कि नगर के भटगांव रोड़ के किनारे पशु पालकों द्वारा गोबर फेंक दिया जाता है जो दुर्गंध के साथ बीमारी भी फैला रहा है यही हाल विभिन्न कालोनियों का भी है जिन्हे नगर पंचायत कर्मचारी बार बार समझाईस दे रहे है परंतु नगर को गंदा फैलाने पर आमदा अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।
राज्य में मिशन के रूप में संचालित है गोधन न्याय योजना : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल