
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों के याद में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जफर हैदर के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा व कैण्डल मार्च का अयोजन कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नम आंखों के साथ शहीदों को याद किया व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह ने बताया कि खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व मंत्रीमंडल के सदस्य अपने घरों में बैठकर अभी भी अपने कर्मो के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास कर रहे हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार कभी भी संवेदनशील घटनाओं पर राजनीति नहीं करती हमारे 22 जवान बीजापुर नक्सल हमले में शहीद हो चुके हैं पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है लेकिन रमन सिंह और उनके किचन कैबिनेट के सदस्य रहे लोग बीजापुर जैसी हृदय विदरक घटना पर भी राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं युंका जिलाध्यक्ष जफर हैदर ने बताया कि शहीदों का यह शहादत देश के लिए बड़ी दुःख की बात है इस दुःख की घड़ी में देश को एकजुट होने की जरूरत है इस दौरान एल्डरमेन मनोज डालमिया,जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता,महामंत्री विष्णु कसेरा,मो. इदरीश,मधु साहू,युंका जिला महासचिव अविनाश यादव,विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू,युंका महासचिव नैतिक अग्रवाल,विजय सिंह,गजानंद जायसवाल,तनवीर,विजय सिंह,इमरान इराकी,रेहान हासमी,सैयद सलीम,सैयद नदीम,कलकत्ता राजवाड़े,अफरोज अंसारी,देव राजवाड़े,रब्बानी,रईस खान उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]