
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
घर से भगा युवक एक साल से लापता अपने बीबी बच्चो को भी छोड़ दिया।
घर से भगा युवक एक साल से लापता अपने बीबी बच्चो को भी छोड़ दिया।
रिपोर्टर/अमन गोस्वामी मो 9140484490 घर से भगा शादी सुदा युवक एक साल से लापता अपने बीबी बच्चो को भी छोड़ दिया। नाम जंगी गांव चरपुरवा एरिया पोस्ट संकरपुर जिला बहराइच थाना हरदी तहसील महसी का रहने वाला युवक एक साल से लापता अपनी बीवी को छोड़ कर दूसरे के साथ संबंध बना के चार चौकी कालोनी पुरानी पैट्रोल टंकी फगवाड़ा के पास है पंजाब में रह रहा है जो युवक की बीवी अभी जिंदा है और उसके 4 बच्चे है तब भी युवक ने दूसरी बीवी के साथ संबंध बनाया युवक का मोबाइल नंबर 8427586472, फगवाड़ा के पुलिस से ये निवेदन है की युवक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और ओ सीमेंट की बोरी ट्रैक से लोडिंग एन लोडिंग करता है।