
बढ़ते कोरोना संक्रमण व शहीद हुए जवानों की वजह से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन
कोरबा :- छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व संसदीय सचिव छ.ग. शासन लखन देवांगन 12 अप्रैल को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है उन्होंने यह फैसला कोरबा जिले सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ व देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण लिया है जानकारी के मुताबिक लखन देवांगन 12 अप्रैल को अपना 59 वा जन्मदिन नहीं मनाएंगे। केवल दूरभाष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई संदेश दे सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों का छत्तीसगढ़ में हजारों नए पॉजिटिव प्रतिदिन मिल रहे हैं वहीं कोरबा में जिले में सैकड़ों से ऊपर प्रतिदिन कोविड-केस मिल रहे हैं साथ ही कुछ दिवस पूर्व बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह निर्णय लिए हैं पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन ने कहा है कि सभी जानते हैं कि यह समय जन्मदिन मनाने का नहीं है कोरबा जिले के साथ छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण देश कोरोना से त्रस्त है, ऐसे में जरूरत है फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन की पालन करने का, आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं, 2 गज की दूरी बनाकर रखें कोरोना से बचने आवश्यक सावधानियां बरतें। जन्मदिन पर किसी प्रकार की कार्यक्रम आयोजन न करें।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]