
ग्राम बेलखारिखा में गोंड़ समुदाय के देवस्थान का उपयोग बाजार के लिए करने का विवाद गहराया।
ताराचंद सिंह प्रदेश खबर/अबिकापुर /ग्राम बेलखारिखा के गोंड समाज के देवस्थान में सप्ताहिक बाजार लगाने एवं पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग करने का मामला विवाद का रूप ले लिया है। विवाद को लेकर गांव के लोग दो पक्षों में विभक्त हो गया है। तथा एक दूसरे से बात नहीं कर रहे है।मामले में दोनों पक्ष अपनी जिद्द में है ।जो कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकता है। ग्राम पंचायत द्वारा गौड़ समाज के देवस्थल पर लंबे समय से सप्ताहिक बाजार का आयोजन किया जा रहा है। जिससे समुदाय के लोगों में सरपंच जितेन्द्र कुमार पैकरा सहित ग्राम पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध भारी नाराजगी है। गोंड समाज के लोगों का कहना है कि सप्ताहिक बाजार लगाने से देवस्थान में गंदगी पसार रही है।देवस्थल की पवित्रता को भंग किया जा रहा है। एक पखवाड़े पूर्व समाज के लोगों के विरोध प्रदर्शन उपरांत लखनपुर तहसीलदार के द्वारा पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई थी।
लखनपुर.तहसीलदार की समझाइश पर सरपंच ने पूजा स्थल का उपयोग सप्ताहिक बाजार के लिए नहीं करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आगामी सप्ताहिक बाजार में व्यवस्था को पार्किंग स्थल बना दिया। देवस्थान में ग्रामीणों द्वारा वाहन खड़ा करने से गोंड़ समुदाय के लोगों द्वारा मना करने पर सरपंच व अन्य ग्रामीण गाली गलौज व मारपीट करने का उतारू हो गए विरोध बढ़ता देख समाज के लोग वापस घर लौट गए।एव मामले की शिकायत पुलिस से की। समाज के लोगों का कहना है।कि इस संवेदनशील मामले पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस एकपक्षीय बयान लेकर शांत हो गई है। पुलिस की लपरवाही के कारण ग्रामीणों के बीच बढ़ता तनाव कभी भी बड़े विवाद का रूप ले सकता है। सरपंच देवस्थान को नहीं छोड़ने वही समाज के लोग देवस्थल को दखल से अलग करने की जिद पर अड़े हैं।
नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को 5 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत।