
वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग में बेस्ट स्टुडेंट अकादमिक एवं बेस्ट स्टुडेंट आलराउण्डर का चयन ।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख बिश्रामपुर सूरजपुर: वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग विश्रामपुर में बेस्ट स्टुडेंट अकादमिक एवं बेस्ट स्टुडेंट आलराउण्डर के चयन के संदर्भ में भव्य समारोह का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम फ्लोरेंस नाइटॅगल एवं माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.ई.सी.एल केन्द्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ० एस . प्रमाणिक ,वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग विश्रामपुर के डायरेक्टर विजयराज अग्रवाल , प्रिंसीपल श्रीमती सीबी राबिन एवं नर्सिंग स्टाफ नर्सिंग छात्राओं ने द्वीप प्रज्वलित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सीएमओ डा एस प्रमाणिक ने कहा कि मेडीकल एवं नर्सिंग सेवा क्षेत्र अन्य सभी सेवाओं से पृथक और चुनौतीपूर्ण सेवा है । मरीजों की तकलीफ को समझते हुए उन्हें हर प्रकार से सतुष्ट करना एवं समस्या से मुक्ति दिलाना ही हमारा परम ध्येय होता है । इसलिये हमें अपना काम पूर्ण इमानदारी एवं समपर्ण की भावना से करना चाहिये । इस अवसर पर वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग बिश्रामपुर के डायरेक्टर विजयराज अग्रवाल ने बी.एससी नर्सिंग फोर्थ इयर एवं जी.एन.एम. थर्ड इयर के छात्र छात्राओं को बेहतर भविष्य के लिये अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र त्याग , तपस्या और बलिदान का क्षेत्र है । उन्होंने कहा कि जिन छात्र – छात्राओं के विदाई के लिये जो फेयरवेल पार्टी रखी गयी है , इसे फ्युचरवेल पार्टी के नाम से जाने जाना उचित होगा , उन सभी को मेरी हार्दिक बधाई । आज के इस कार्यक्रम में बी.एस सी नर्सिंग कोर्स में मिस नील कुसुम को एवं जी.एन.एम. कोर्स में मिस संगीता यादव को ” बेस्ट स्टुडेंट आलराउण्डर ” का खिताब दिया गया । इसी प्रकार बी.एस सी नर्सिंग कोर्स में मिस प्रीति राजवाड़े को एवं जी.एन.एम. कोर्स में मिस ममता सिंह को ” बेस्ट स्टुडेंट अकादमिक का खिताब दिया गया । देवेन्द्र सिंह को ” ” मिस्टर इवनिंग एवं करूणा प्रजापति को ” मिस इवनिंग ” चुने गये । कार्यक्रम को कालेज के प्रिंसीपल मैडम ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में भिन्न – भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं नर्सिंग कालेज की छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन शोभा तिर्की एवं दीपिका एक्का द्वारा किया गया । कार्यक्रम में को सफल बनाने में कालेज की प्रिंसीपल श्रीमती सीबी राबिन , वाइस प्रिंसीपल संतोष सिंह ,शिक्षिका श्रीमती प्रमिला सिंह,मिस नंदिनी , मिस लक्ष्मी , मिस रफत आरा , मिस ऋचा , मिस आरजू , श्रीमती जानकी , श्रीमती आशा,मिस सुमन , मिस्टर तुलेश्वर सिंह , मिस आरती एवं मिस्टर हेमंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।












