
एन एस यू आई ने कॉलेज बस सेवा शुरू करने जी एम को ज्ञापन सोपा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख बिश्रामपुर एसईसीएल बिश्रामपुर महाप्रबंधक  को  ज्ञापन सौंप कर एनएसयूआई ने बस सेवा प्रारंभ करने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि  गोविंदपुर(से सैकड़ों की तादात में उच्चशिक्षा हेतु छात्र छात्रएं अम्बिकापुर प्रतिदिन आना जाना करते है ।जिसके लिए एस ई सी एल द्वारा बस मुहैया कराई जाती थी। जो बस सेवा कोरोना काल से बन्द पड़ी है ।परीक्षा नजदीक होने के कारण छात्रो की दिक्कत को देखते हुए बस शुरू करवाने  की आवश्यकता है। छात्र  प्रतिनिधियों के साथ  साथ एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने बस सेवा बहाल करने की मांग की तथा 10 दिन के भीतर बस सेवा शुरू नही होने पर जी एम ऑफिस घेराव कर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने में एन एस यू आई के हर्ष दानोदिया, सरफराज खान,अमान खान,राजन ठाकुर,अज्जू खान,संजीव कुमार,तथा छात्र प्रतिनिधि के तरफ से चांदनी सिंह, शाहीन,लवली,प्रियंका, शुरमिल,नाश्रीन,ऋतु आदि उपस्थित थे।
वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिग में बेस्ट स्टुडेंट अकादमिक एवं बेस्ट स्टुडेंट आलराउण्डर का चयन।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









