
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : जिला ग्रंथालय को मिली तीन किताबें………
जिला ग्रंथालय को मिली तीन किताबें………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ के इतिहास एवं संस्कृति की अच्छी जानकारी देने के लिए उपयोगी किताबों का संकलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के भिलाई निवासिनी डॉ सरिता साहू द्वारा 3 किताब जिला ग्रंथालय को प्रदान की गई है। डॉ सरिता साहू द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ का राजनैतिक इतिहास, अभिनंदन-2 एवं डॉ यशवंत साहू कौगनिहा द्वारा लिखित उपन्यास दसमत उपलब्ध कराया गया है।