
बतौली: शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण,भावभीनी विदाई
भारतीय स्टेट बैंक बतौली के शाखा प्रबंधक प्रियव्रत गुप्ता का स्थानांतरण रायपुर होने पर शाखा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नव पदस्थ शाखा प्रबंधक अभिनव गुप्ता का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बीज निगम के सदस्य अरविंद गुप्ता थे।
कार्यक्रम में प्रियव्रत गुप्ता के तीन वर्ष तक के सेवा अवधि को याद करते हुए वक्ताओं ने अपने विचार रखे।वक्ताओं ने कहा कि रास्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस के साथ सरस्वती पूजन,भारत माता मंदिर निर्माण में विशेष योगदान को सराहा।वक्ताओं ने कहा कि पहले शाखा में रास्ट्रीय पर्व पर कार्यक्रम आयोजित होते थे पर ठहराव आ गया था।प्रियव्रत गुप्ता ने रास्ट्रीय पर्व में वरिष्ठ जनों को आमंत्रित कर सम्मान किया।अव्वल आये बच्चों को शाखा में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया।भारत माता मंदिर के निर्माण में विशेष योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सुरेश चंद्र गुप्ता,शरत चंद्र मेशपाल, सुनील चतुर्वेदी, सुदामा राम गुप्ता,चंद्रमा प्रसाद गुप्ता,आनन्द गुप्ता(मुनु),देवनाथ सिंह,राधेश्याम अग्रवाल,निशांत गुप्ता,विष्णु गुप्ता,राजेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,संकट मोचन गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,उमेश गुप्ता,सैहुंन मिंज और शाखा से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।