
छात्राओं मे सायकल वितरण,प्राचार्य द्वारा शाला का लेखा जोखा प्रस्तुत,नगर पंचायतअध्यक्ष ने किया नवीन गेट का निर्माण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर में एक ही दिन में 48 छात्राओं के बीच साईकिल वितरण किया गया।
आज शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर की शाला विकास समिति के अध्यक्षा अनुज शर्मा की अगुवाई में एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सुभाष गोयल, नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव, शिवनंदनपुर सरपंच विमला देवी, सहित दुर्गा शंकर दीक्षित, किरण पटेल, वरिष्ठ पार्षद ,रवि शंकर बाबा गंगा प्रसाद रवि, सुश्री भावना सिंह आदि नेताओं ने सरस्वती निशुल्क साइकल वितरण की योजना के तहत 145 सायकीलो में से कक्षा नवमी के छात्राओं के बीच एक ही दिवस में 48 साइकिलें छात्राओं को वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने बच्चियों से खूब पढ़ने एवं आगे बढ़कर माता-पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया ।
विधालय का लेखा जोखा प्रस्तुत विद्यालय के प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य मदवार व्यय राशि का लेखा-जोखा प्रस्तुत की ।लेखा जोखा के तहत विद्यालय के पास 93,910 रू है जिसमें से 80,930 रू विभिन्न मदों पर खर्च करना है ।जिसके लिए शाला विकास समिति के सदस्यों की सहमति आवश्यक है ।
*नगर पंचायत अध्यक्ष ने बनाया नवीन गेट* नगर पंचायत बिश्रामपुर के अध्यक्ष आशीष यादव ने विद्यालय परिवार द्वारा लंबे समय से विद्यालय के लिए दूसरा गेट बनवाने की मांग पर पहल करते हुए मुख्य गेट बनवाएं। इस संबंध में आशीष यादव ने कहा कि विद्यालय में 900 से अधिक छात्राओं की संख्या है जो मुख्य मार्ग से जुड़ा विद्यालय का गेट से आना जाना करना मुश्किल हो रहा था। जिस कारण से विद्यालय के प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य द्वारा बार-बार दूसरा गेट बनवाने की मांग की जाती रही है। जिस पर दूसरा गेट बनकर लग दिया गया है। इस गेट से कालोनियों की बच्चियां आना-जाना करेगी।