
कोरबा: दर्द से कराह रही गर्भवती महिला ने डायल 112 में जन्म दिया स्वस्थ बच्चे को..
कोरबा/कोरबी :- कोरबा जिले अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के कोरबी चौकी क्षेत्र में आने वाला ग्राम बनिया ( नेवरहापारा) से दिनांक 14 अप्रैल को लोकेशन बागों कोबरा-01, इवेंट नंबर एम के बी 14-4-2021/63 घटना समय लगभग 58.57 बजे पर स्थान बनिया ( नेवरहा पारा) थाना पसान चौकी कोरबी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ ई आर वी स्टॉप आरक्षक 616 महेंद्र कुमार चन्द्रा, चालक आईडी 291 नीरज पांडे, सी फोर से मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर ड्यूटी पर तैनात बागो कोबरा वन डायल 112 की टीम तत्काल रवाना होकर कालर मितानिन वेदकुवर ग्राम बनिया के बताए हुए पते पर पहुंचे मितानिन ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार डायल 102 एवं 108 की सहायता मांगी पर कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पाया तो मैंने डायल 112 की सहायता ली जिस पर टीम ने देखा कि एक प्रसव पीड़ित महिला जिसका नाम धन कुमारी पति राम लाल उम्र 21 वर्ष जाति खडिया को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने से मितानिन वेदकुवर, के द्वारा प्रसव पीड़ित महिला की स्थिति को देखते हुए ई आर वी वाहन डायल 112 को रास्ते में रोककर सुरक्षित प्रसव कराया गया, तत्पश्चात महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया डायल 112 की टीम द्वारा जन्मे बच्चे को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी उप स्वास्थ्य केन्द्र चोटिया में भर्ती कराया गया जहां पी एच ओ श्रीमती निषाद, के द्वारा महिला व बच्चे का प्राथमिक उपचार कर जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया गया पिडीत गर्भ वती महिला के परिवार द्वारा टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया!
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]