
राजीव युवा मितान क्लब द्वारा चाँदमारी मैदान पहाड़ में ट्रैकिंग
सरगुजा:कल दिनांक 3 अप्रैल को 3 बजे से 6 बजे तक राजीव युवा मितान क्लब सरगुजा द्वारा चाँदमारी मैदान पहाड़ में ट्रैकिंग कराया गया।
ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया की राजीव युवा मितान क्लब प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिससे युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ आर्थिक मानसिक और सामाजिक स्तर में भी सुधार रहा है और योजना का निशित रूप से लाभ हो रहा,शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की ट्रैकिंग की ये प्रतियोगिता पूरे प्रदेश में पहला इस तरह का कार्यक्रम है,इस कार्यक्रम का सभी युवकों ने जोश के साथ आनंद लेते हुए हिस्सा लिया,बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जीत हार तय किया गया, इसमें युवाओं द्वारा बीच में सांस्कृतिक गतिविधियों भी की गयीं ,क्लब आगे भी ऐसे नये कार्यक्रमों का आयोजन कराते रहेगी .इस दौरान ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव , प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा,प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं राजीव युवा मितान क्लब सरगुजा के ज़िला समन्वयक शैलेंद्र प्रताप सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य सरला सिंह,आलोक सिंह,नीतीश चौरसिया,निक्की ख़ान,अमित तिवारी,रजनीश सिंह,मग्गू,विकल झा ,शुभम् जयसवाल,प्रिंस विश्वकर्मा ,विकी केशरी,अंकिता मिश्रा ,रानी साहू,कंचन देवांगन,ज्ञान तिवारी,शिवम् सिंह,शशिकांत तथा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे .