
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : जिला पंचायत सीईओ ने किया कुन्दीकला और अगासी गोठान का निरीक्षण………..
जिला पंचायत सीईओ ने किया कुन्दीकला और अगासी गोठान का निरीक्षण………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने गुरुवार को लुण्ड्रा जनपद के कुन्दीकला और अगासी गोठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान में सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। जिला पंचायत सीईओ ने गोठान में पानी की समस्या के निराकरण के लिए जहां पानी की स्रोत हो वहां बोर कराने तथा पाइप से गोठान तक पानी लाने कहा। पैरा में अस्थाई मचान बनाने, रीपा के कार्य शुरू करने, नेपियर घास लगाने, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, बटेर पालन आदि कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।