
छत्तीसगढ़जशपुरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बालाछापर एवं मनोरा गौठान में मनाया गया श्रमिक दिवस
जशपुरनगर : बालाछापर एवं मनोरा गौठान में मनाया गया श्रमिक दिवस
ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी व स्व-सहायता समूह द्वारा सामूहिक रूप से बोरे बासी का लिया आनंद
जनपद पंचायत जशपुर के बालाछापर गौठान एवं मनोरा जनपद के गौठान मनोरा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रमिक दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर गौठान में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से बोरेबासी का आनंद लिया गया। सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित ग्रामीणों को श्रमिक दिवस की बधाई दी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मनोरा में खेतों में कार्य करने वाली ग्रामीण महिलाओं ने भी पेड़ की छांव में बोरेबासी खाकर श्रमिक दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।