मुरादाबाद : बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर जी की जयंती समारोह बिश्नोई मंदिर मे मनाया!
एकता/ ब्यूरो चीफ/ मुरादाबाद /आज बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर जी की जयंती समारोह बिश्नोई मंदिर मे मनाया जिसमे बताया गया कि सावरकर 20वीं शताब्दी के सबसे बड़े हिन्दूवादी रहे। विनायक दामोदर सावरकर को बचपन से ही हिन्दू शब्द से बेहद लगाव था। सावरकर ने जीवन भर हिन्दू, हिन्दी और हिन्दुस्तान के लिए ही काम किया। सावरकर को 6 बार अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। 1937 में उन्हें हिन्दू महासभा का अध्यक्ष चुना गया, जिसके बाद 1938 में हिन्दू महासभा को राजनीतिक दल घोषित कर दिया गया।
हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। उनकी इस विचारधारा के कारण आजादी के बाद की सरकारों ने उन्हें वह महत्त्व नहीं दिया जिसके वे वास्तविक हकदार थे कार्यक्रम मे नगर संयोजक हर्ष विशनोई मोनू विशनोई अशोक चौहान अजयपाल तोमर कपिल सचिन आशुतोष आदि कार्यकर्ता रहे!