
बेमेतरा : प्रधान पाठक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
प्रधान पाठक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधान पाठक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिभुवन वैष्णव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने 5 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा से उनके निज निवास पर मुलाकात की। वैष्णव द्वारा डीईओ के समक्ष विस्तार पूर्वक वरिष्ठता सूची में व्याप्त त्रुटियों को रखा गया।
डीईओ द्वारा गंभीरता पूर्वक सभी बातों को संज्ञान में लेकर त्रुटिरहित वरिष्ठता सूची बनाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही इस हेतु संगठन के प्रयास और सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की। संगठन द्वारा डीईओ का सम्मान भी किया गया। साथ ही उनके द्वारा मिल रहें प्रशासनिक और अकादमिक मार्गदर्शन और सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधान पाठक संघ ने वरिष्ठता सूची में त्रुटि सुधार एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। आज के कार्यक्रम में प्रांत सचिव कमलेश सिंह बिसेन एवं जिला सचिव चंद्रशेखर तिवारी उपस्थित रहें।