
खेलताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में तमिलनाडु, यूपी की बड़ी जीत
सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में तमिलनाडु, यूपी की बड़ी जीत
भोपाल, 12 मई तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को यहां 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने-अपने पूल प्रतिद्वंद्वियों पर 12-0 की समान जीत दर्ज की।
पूल एफ मैच में तमिलनाडु ने अरुणाचल को 12-0 से हराया, जबकि पूल जी में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को इसी स्कोर से मात दी।
पूल एफ में, हॉकी अंडमान और निकोबार ने अपना मैच गंवा दिया, जिसके परिणामस्वरूप हॉकी कर्नाटक को 5-0 से डिफ़ॉल्ट जीत मिली।
इससे पहले आंध्र प्रदेश ने बुधवार देर रात पूल ई के मैच में पुडुचेरी को 16-0 से मात दी।