छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

भेंट-मुलाकात: मुख्यमंत्री ने भानपुरी को दी अनेक सौगातें

रायपुर : भेंट-मुलाकात: मुख्यमंत्री ने भानपुरी को दी अनेक सौगातें

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

चपका में खुलेगा नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय

करन्दोला भानपुरी में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खुलेगा

करन्दोला के नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में फ्लड लाईट की व्यवस्था होगी

सुधापाल में जल आवर्धन योजना की स्वीकृति

उद्यानिकी महाविद्यालय करन्दोला भानपुरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात अभियान के तहत नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के भानपुरी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां आम जनता से बातचीत कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और ग्रामीणों की मांग पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने ग्राम करन्दोला भानपुरी में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खोलने, ग्राम करन्दोला के नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में फ्लड लाईट की व्यवस्था, बस्तर विकासखण्ड के ग्राम चपका में नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने, तथा ग्राम सुधापाल में जल आवर्धन योजना, ग्राम मंजुला, सम्राट ढाबा नेशनल हाईवे 30 से ग्राम देवड़ा चकाडीही पारा तक सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बस्तर बदल रहा है, पहले जैसी स्थिति नहीं है। हम चाहते अन्नदाता के चेहरे में खुशहाली आए जंगल में रहने वाले वनवासियों के चेहरे पर खुशी आए, इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खुलेगा करन्दोला के नवनिर्मित मिनी

मुख्यमंत्री के भानुपरी पहुंचने पर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने महुआ की माला पहना कर और पागा बांधकर उनका स्वागत किया। ग्राम कुम्हली, नंदपुरा और चपका के हस्तशिल्पकारों ने मुख्यमंत्री को बेलमेटल से बनी नंदी मुख्यमत्री को भेंट की। इन्द्रावती महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने इमली चपाती, मुरमूरा आदि से भरी टोंकरी भेंट की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर. निषाद, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान नेत्रहीन मुन्नी सिन्हा का निःशुल्क इलाज कराने और एक लाख रुपए की सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की। भानपुरी करंदोला निवासी श्री सोनसाय ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में उनका पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री ने सोनसाय को बताया कि पहले योजना में भूमिहीन मजदूरों को सालाना 6000 रुपये देने का प्रावधान किया गया था। पर सांसद राहुल गांधी ने इसे बढ़ाने कहा था और अब हमारी सरकार इस योजना में 7000 रुपये सालाना देगी। इतना सुनकर सभी उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

स्टेडियम में फ्लड लाईट

साल के पेड़ के नीचे लगे भेंट-मुलाकात चौपाल में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें उचित मूल्य पर राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आती। जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र समय पर मिल पाता है या नहीं। बंटवारा, नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आती। मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीणों से पूछे गए ऐसे सवालों पर ग्रामीणों ने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें आसानी से मिल रहा है और कहीं किसी प्रकार की समस्या नहीं है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

मुख्यमंत्री ने नरवा गरुआ, घुरवा बाड़ी कार्यक्रम को प्रारंभ करने के उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। स्तर विकासखण्ड के ग्राम पखनाकोंगेरा के गौठान समिति के सदस्य जदुराम कश्यप ने बताया कि वह एक गोबर विक्रेता भी हैं। गौठान समिति द्वारा 605 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। 50 क्विंटल गोबर स्वयं जदुराम ने बेचा है। जदुराम ने बताया कि लाभ की रकम से सोलर पंप स्थापित किया गया है। गौठान समिति द्वारा गेन्दा फूल की खेती की गई थी, जिससे 70 हजार रुपए की आमदनी हुई। इस रकम से बाड़ी में ड्रिप लगाकर सब्जी की खेती की जा रही है। अब इस पैसे से मछली पालने की तैयारी हैं। मनरेगा से डबरी बनवाने के लिए प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं से जुड़कर आगे बढ़ने के उनके प्रयासों की सराहना की।

की व्यवस्था होगी सुधापाल में जल आवर्धन योजना की स्वीकृति

भानपुरी को मुख्यमंत्री ने दी 9.20 करोड़ के कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री बघेल ने भानपुरी में 9 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत के विकास कार्याे का लोकार्पण भूमिपूजन किया। उन्होंने इनमें से 2 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत के तीन कार्यों का लोकार्पण और 6 करोड 83 लाख रूपए की लागत के 9 कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें करंडोला में मिनी स्टेडियम, गोंदिया पाल में हाई स्कूल भवन, कोलियागुड़ा से घोटिया तक सड़क निर्माण के कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार उन्होंने मुंडागांव, बड़े आमाबाल, देवड़ा, घोटिया, कुरुसपाल, आलवाही में 6 नल जल योजनाओ का शिलान्यास सहित करन्दोला, घोटिया में दो माता गुड़ी निर्माण और तीरथा में मुख्य सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

छात्रा के आग्रह पर स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा

मुख्यमंत्री से भानपुरी में बस्तर के स्वामी आत्मनन्द स्कूल में पढ़ाई कर रही छात्रा ने बातचीत की। छात्रा ने कहा कि वे भानपुरी की रहनी वाली है और स्वामी आत्मानंद स्कूल बस्तर में पढ़ती हैं। भानपुरी में यह स्कूल खुल जाये तो उन्हें सुविधा होगी। स्वामी आत्मानन्द स्कूल बस्तर की छात्रा ने कहा कि Thankyou CM sir for opening SAGES – Thankyou for your hardwork and this great idea । इस पर मुख्यमंत्री ने भानपुरी में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को किया सामग्री का वितरण

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानपुरी में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारक कुल 3 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र पुस्तिका तथा ग्राम करंदोला में 10 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया। इसी तरह असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत दो हितग्राहियों को 1-1 लाख रूपए का अनुग्रह राशि वितरण किया। बघेल ने पशुधन विकास विभाग के व्यक्तिमूलक योजनाओं के कुल 7 हितग्राहियों कुल 31 हजार रुपए का अनुदान राशि भेंट किया। इसी तरह कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उच्चतम अंक अर्जित कर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विकासखण्ड बस्तर के 2-2 विद्यार्थियों को टैबलेट भी प्रदान किया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!