
प्रदेश में शराबबंदी की जगह भूपेश सरकार ने किया शराब घोटाला : अरुण साव
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ने गुरुवार को रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर महाधरना का आयोजन किया। विगत दिनों ई.डी. की जाँच में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया, जिसमे काँग्रेस महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर की गिरफ्तारी भी की गई। जिसके विरोध में भाजपा लगातार आन्दोलन कर रही है।
आज छत्तीसगढ़ के 32 जिलों सहित रायपुर में भी धरना दिया गया। शराब घोटाले के विरोध में आयोजित धरने में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर , सांसद सुनील सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता धरना स्थल पहुँचे। नेताओ ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली काँग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। प्रदेश के सबसे बड़े घोटाले में शुमार 2000 करोड़ रुपए के इस घोटाले का आरोप भाजपा नेताओं ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री सहित अन्य बड़े काँग्रेसी नेताओ पर लगाया। भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह सरकार छत्तीसगढ़ के विकास की नहीं विनाश की सरकार है। यह घोटालों की सरकार है। छत्तीसगढ़ की जनता से छल करने वाली सरकार है। जनता की जेब में सेंधमारी करने वाली झूठे वादों के बल पर बनाई गई सरकार है ।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरुण साव ने कहा कि आज यह हालत हो गए है कि ‘एक तरफ शराब बंदी का वादा उसपर कमीशन बंट रहा है आधा आधा’ काँग्रेस ने पहले प्रदेश की माताओ बहनो को विश्वास में लेकर उनसे शराबबंदी के नाम पर भारी मत हासिल किया। परन्तु साढ़े चार वर्षों में शराब बंद नहीं की गई क्यों नहीं की गई इसका कारण अब प्रदेश की जनता के सामने है। 2000 करोड़ रुपयो का सीधा घोटाला तो अब सामने आ चुका है। इसके जैसे ना जाने कितने कोयले के अवैध खनन से, अवैध रेत खनन से , जंगल संपदा माफियाओं के माध्यम से , शराब से, गोबर घोटाले और न जाने कौन कौन से घोटाले करके भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेता अपनी जेब भर रहे है और प्रदेश की जनता का हक मार रहे हैं उनकी गाढ़ी कमाई पर सेंधमारी कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आखिर हमे धरने पर क्यों बैठना पड़ा। यह कोई 2000 करोड़ का घोटाला नही है, यह तो लाखो करोड़ का घोटाला है। कैम्पा घोटाला , जंगल माफिया घोटाला , कोल घोटाला और रेत घोटाले का कुल मिलाकर जनता का 1लाख करोड़ रुपयो का घोटाला किया जा चुका है। यह भूपेश सरकार नही घोटाला सरकार है। आने वाले 6 माह में चुनाव है भाजपा का कार्यकर्ता भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेगा। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया हित के दिखावे का ढोंग करते हैं। भूपेश बघेल या कोई भी कांग्रेसी जवाब दे की ये 1 लाख करोड़ किसका है। क्या तुम अपने घर से लाए थे यह सारा का सारा पैसा। छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई है जिसमे भूपेश सरकार ने सीधा डाका डाला है।
रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी ने कहा मैंने लोकसभा में इस बात को एक नहीं 2 बार कहा था कि छत्तीसगढ़ के अपराधियों के मन की भावना है। अब उनकी सरकार है। भूपेश सरकार के राज में 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ। इसमें सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री की संलिप्तता है। लॉक डाउन में मेरे द्वारा सांसदनिधि से 10 एम्बुलेंस दी गई ताकि जरूरतमंद मरीजो के लिए सुविधा उपलब्ध हो। लेकिन इन्होंने प्रदेश में फर्जी शराब की खपत करने अपनी जेब भरने एम्बुलेंस तक को नहीं छोड़ा। उससे शराब तस्करी की। जब जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता थी प्रदेश सरकार शराब तस्करी करवा कर अपनी जेब भर रही थी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही, कोई कार्यवाही हुई।
सांसद सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोप लगाते है कि केंद्र ईडी का दुरूपयोग कर रही है। मै इस बात को दावे के साथ कहता हूँ की हाँ हमारी सरकार ई.डी. का उपयोग कर रही है, लेकिन सदुपयोग जिस हेतु वह बनाई गई है। हम भ्रष्टाचारियो को गिरफ्तार कर उनसे घोटाले की रकम वसूल कर उसे देश के विकास में लगाएंगे।
बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल , सांसद सुनील सोनी , प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा , नंदन जैन , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , प्रदेश मिडिया प्रभारी अमित चिमनानी , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , अशोक पांडेय , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , सच्चिदानंद उपासने , लोकेश कावड़िया , सुभाष तिवारी , डॉ. सलीम राज , अंजय शुक्ला ,ओंकारा बैस , सूर्यकान्त राठौड , रमेश सिंह ठाकुर , श्यामा चक्रवर्ती , गोपी साहू , अकबर अली , शैलेन्द्रि परगनिहा , आशु चन्द्रवंशी ,तुषार चोपड़ा , अमित मैशरी , ललित जयसिंघ , खेमकुमार सेन , राजेश पांडेय , वंदना राठोड सिन्हा , अनुराग पाण्डेय , मृत्युंजय दुबे , कामिनी देवांगन, पुरषोत्तम देवांगन , गोविंदा गुप्ता , अनिल सोनकर , अनिल बाघ , राहुल राव , अर्पित सूर्यवंशी, सोनू सलूजा , अर्चना शुक्ला, भूपेंद्र ठाकुर , मुकेश पंजवानी, ओमप्रकाश साहू , रविंद्र ठाकुर , जितेंद्र धुरंधर , सचिन मेघानी ,उमेश घोरमोड़े,नीतू ठाकुर , हर्षिला रूपाली शर्मा , सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।