
दशमेश स्कूल मे सरगुजा पुलिस द्वारा विशेष शिविर का आयोजन।
दशमेश स्कूल मे सरगुजा पुलिस द्वारा विशेष शिविर का आयोजन।
छात्र छात्राओं को सरगुजा पुलिस के विशेष अभियान नवा बिहान, अभिव्यक्ति ऐप, और साइबर क्राइम के संबंध में दी गई जानकारी।
छात्र छात्राओं को जागरूक कर नशा मुक्त शहर के निर्माण में योगदान देने हेतु किया गया प्रोत्साहित।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव( भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में सरगुजा जिले मे सभी स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं को सरगुजा पुलिस के नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान “नवाबिहान” अभिव्यक्ति ऐप, और साइबर क्राइम और यातायात जागरूकता के संबंध में प्रोत्साहित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 11/10/22 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक एस.एस.पैकरा नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे दशमेश स्कूल के छात्र – छात्राओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम मे उप पुलिस अधीक्षक एस.एस. पैकरा द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को सरगुजा जिले की मुहिम अभिव्यक्ति ऐप, और विशेष अभियान नवा बिहान के संबंध में अवगत कराया गया एवं छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम संबंधी जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया गया एवं आज के समय में हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया सेक्सटॉर्शन से बचने के उपाय एवं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय समय-समय पर सरगुजा पुलिस द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने और विभिन्न सावधानिया बरतने हेतु जानकारी दी गई, कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ पुलिस के महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारियां दी गई एवं छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कर अपने एवं अपने परिजनों को आपातकालीन स्थिति से बचने एवं उसका निदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
आयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, उप निरीक्षक अनीता आयाम यातायात जागरूकता हेतु यातायात से सचित श्रीवास्तव, दशमेश स्कूल की प्राचार्य ममता विश्वकर्मा, साइबर सेल से अनुज जायसवाल “नवाबिहान” कोऑर्डिनेटर अनिल मिश्रा, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी से विद्या दीदी, सीनियर सोशल वर्कर वंदना दत्ता,गायत्री परिवार से अमृता जायसवाल, सुनिधि शुक्ला एवं पुलिस विभाग के अधिकारी /कर्मचारी एवं दशमेश स्कूल के सभी शिक्षक /शिक्षिका उपस्थित रहे।