
शहर की मसहूर गायिका और एस.एन.स्टूडियो की संचालिका श्रीमती बबीता विश्वास भगवापुर के घर से स्नेकमैन सत्यम द्विवेदी ने नाग साँप का रेस्क्यू कर परिवारजनों को सर्प दहसत से बचाया ।
शहर की मसहूर गायिका और एस.एन.स्टूडियो की संचालिका श्रीमती बबीता विश्वास भगवापुर के घर से स्नेकमैन सत्यम द्विवेदी ने नाग साँप का रेस्क्यू कर परिवारजनों को सर्प दहसत से बचाया ।
श्रीमती बबीता के घर में साँप निकलने से पुरा परिवार दहसत में आ गया था । थोड़ा सा चूक होने से अनहोनी घटना घट सकती थी । परिवार वालों के पास सत्यम के पिता राज नारायण द्विवेदी का नम्बर था । उनसे सम्पर्क कर स्नेकमैन को बुलाया गया । स्नेकमैन तत्काल पहुंचा और रेस्कयू कर परिवार को सर्पदंश के भय से मुक्त किया । रेस्क्यू के समय पुरा मुहल्ला इकट्ठा होगया था । लोगों ने सत्यम को बहुत आशीर्वाद दिया । प्रदीप विश्वास कहा की काश ! जिला प्रशासन इस नवयुवक को स्थाई ढ़ग से आपदा प्रबंधन में रख लेता तो अम्बिकापुर नगर का बहुत बड़ा भलाई होता ।
सत्यम द्विवेदी के कारण आज मेरे घर में बहुत बड़ा अनहोनी घटना घटने से बच गया । जितना जल्दी सत्यम स्पार्ट पर पहुँचता है उतना जल्दी साधन सम्पन्न प्रशासनिक अमला भी नहीं पहुँच सकता । इस नवयुवक में समाजसेवा करने का जोश और उमंग है । भगवान इसकी रक्षा करें ।
बरसात आते ही साँप निकलने का क्रम चालू हो जाता है । सत्यम एक शाल से इस कार्य को कर रहा है प्रत्येक दिन चार-पाँच साँपों का रेस्क्यू करता है लगभग अभी तक तीन-चार हजार साँपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुका है । प्रशासन और राजनेता भी खूब तारीफ करते है । कहते हैं बेटा तुम बहुत आगें । पर यदि देखा जाए तो इस रेस्क्यू में पेट्रोल खर्च वाहन खर्च व्यक्तिगत खर्च इस बालक का होता है । यह बालक अब समाज का धरोहर बन गया है जिसके लिए सभी लोग मिलकर सहयोग करें । और स्थाई नोकरी मिल जाय तो बहुत अच्छा होगा ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]