
ठाकेंद्र देवांगन की गला दबा कर हत्या कर शव को डीबी पवार प्लांट के मजदूर यार्ड मे शव को 15 फिट राखड़ से ढकने वाला आरोपी अजय देवांगन गिरफ्तार
आनंद केवट जिला ब्यूरो जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ की खास रिपोर्ट
ठाकेंद्र देवांगन की गला दबा कर हत्या कर शव को डीबी पवार प्लांट के मजदूर यार्ड मे शव को 15 फिट राखड़ से ढकने वाला आरोपी अजय देवांगन गिरफ्तार
दरअसल पूरा जांजगीर चाम्पा जिले के अड़भार चौकी का है जहाँ युवक ठाकेन्द्र देवांगन की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करायी जिस पर गुम इंसान कायम किया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर मामले की पतासाजी किया गया, जाँच के दौरान गुम इंसान मे संदेही अजय देवांगन से बारीकी से पूछताछ करने पर बताया गया की गुम इंसान द्वारा आरोपी के परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा था जिसकी वजह से आरोपी अजय देवांगन ने ठाकेन्द्र देवांगन की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को डीबी पावर प्लांट के मजदूर यार्ड मे शव को फेककर शव के ऊपर लगभग 15 फिट राखड़ से ढ़ग देना बताया जिसे कार्यपालिका अधिकारी के अनुमति पश्चात् उसकी उपस्थित मे उत्खनन कराया गया एवं मौके पर ही शव का पोस्ट मार्टम कराया गया एवं शव को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया !आरोपी अजय देवांगन की खिलाफ धारा 302, 201भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया !दस्तयाब द्वारा गठित टीम के सदस्यो को उचित ईनाम एवं प्रशस्त्रि पत्र दिया गया |
पारुल माथुर ( पुलिस अधीक्षक जांजगीर)