
समय पास करने वाले युवकों ने वाटर एटीएम को पान गुटखा की पिक से रंगा
समय पास करने वाले युवकों ने वाटर एटीएम को पान गुटखा की पिक से रंगा
नगर को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हर नागरिक को-स्वच्छता प्रभारी अरविंद यादव
गोपाल सिंह विद्रोही: बिश्रामपुर समय पास करने वाले निष्काम युवकों ने वाटर एटीएम पर ही थूक कर गंदगी फैला दी जिससे लोग एटीएम का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय बस स्टैंड मे राहगीरों एवं आम जनों के लिए वाटर एटीएम लगाया गया है निष्काम समय पास युवकों द्वारा बस स्टैंड के छत के नीचे दिन भर कैरम बोर्ड खेला जाता है । समय पास करने वाले युवक पान गुटखा खाकर वाटर एटीएम के आसपास थूक कर गंदगी फैला दी गई है जिससे एटीएम से कोई भी पानी लेने नहीं पहुंचता । गंदगी फैलाने के कारण एटीएम के सुधारने के लिए भी कोई सुध नहीं ले रहा है जिससे वाटर एटीएम उपेक्षा का शिकार हो गया है । उल्लेखनीय है कि जहां एक तरफ नगर पंचायत क्षेत्र को स्वक्षता प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा दिन रात साफ सफाई की जा रही है तो वही टाइम पास करने वाले बिना काम के बिगड़ैल युवकों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। जिससे स्थानीय दुकानदार अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस से इन युवकों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग कर रहे है।
*मल मूत्र साफ करना आसान परंतु पान गुटका का पीक साफ करना मुश्किल*
– इस संबंध में नगर पंचायत के स्वक्षता प्रभारी अरविंद यादव कहते हैं कि लोगों को समझना चाहिए कि नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नगर पंचायत के स्वच्छता क्रमचारियो की महत्वपूर्ण भूमिका है। दिन रात दोनो पाली बस स्टैंड की सफाई की जा रही है परंतु इसके बावजूद लोगों द्वारा गंदगी फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा जा रहा है ।यादव ने कहा मल मूत्र साफ करना है आसान है परंतु पान गुटखा का पिक साफ करना बहुत ही मुश्किल है। पान गुटखा का दाग छूटता नहीं है । नगरवासियों के सहयोग के बिना नगर को साफ सुथरा रखना नामुमकिन है।