
वेतन समझौता 11 का नहीं हुआ पालन तो बीएमएस करेगी आंदोलन -लक्षमारेड्डी
वेतन समझौता 11 का नहीं हुआ पालन तो बीएमएस करेगी आंदोलन -लक्षमारेड्डी
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कोलउद्योग प्रभारी लक्ष्मां रेड्डी ने वेतन सम्झौता ११ का निपटारा करने में कोल इंडिया प्रबंधन की अड़ियल, टालमटोल नीति की घोर निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
श्री लक्ष्मा के हवाले से संगठन के महामंत्री सुधीर घुरडे ने बताया कि पिछले वर्ष 1 जुलाई 2021 से देय वेतन को 12 महीने बीत चुके हैं, फिर भी बातचीत अभी भी शुरुआती चरण में ही है, जो श्रमिक उत्पादन बढ़ाने में पूरे दिल से सहयोग कर रहे हैं, उन लाखो कोयला श्रमिकों के वेतन समझौता में हो रहे विलंब को लेकर अशांति का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने सीआईएल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) अन्य ट्रेड यूनियनों को साथ में लेकर तीव्र आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने सभी श्रमिकों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर लंबे आंदोलन के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।