राज्य

हाथरस : इरफान मलिक ने की सभी लोगों से घरों में रहने की अपील

इरफान मलिक ने की सभी लोगों से घरों में रहने की अपील

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

राष्ट्रीय लोक दल के छात्र सभा के जिला अध्यक्ष( हाथरस) इरफान मलिक ने प्रदेश, क्षेत्रवासियों ,युवाओं छात्रों से अपील करता हूं के अपने घरों में रहें एवं कुछ समय अपने परिवार के साथ बताएं आपका स्वास्थ्य जीवन ही आगे आपके काम आएगा ज्यादा भयभीत न रहे बस अपने आसपास को साफ रखें और सरकार की हिदायत ओं का पालन करें । इरफान मलिक ने बताया कि मास्क ही इस महामारी से बचने का एक सबसे बेस्ट सुरक्षा कवच है जो इस बीमारी से लड़कर हमें सुरक्षित रखने में अपना काम करेगा इरफान मलिक ने कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कर एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करें। शनिवार रविवार को पूर्णता लॉकडाउन है इसका हम सबको पालन करना हमारी जिम्मेदारी है ।इरफान मलिक ने बताया कि देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा जिले में भी यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है इस जानलेवा वायरस से बचना चाहते हैं तो घर से बाहर तभी निकले जब चेहरे पर मास्क लगा हुआ हूं उन्होंने यह भी बताया कि अपनी सफाई का खास ध्यान रखें जब भी बाहर से आए तो सबसे पहले हैंड वॉश से हाथ वॉश करें। राष्ट्रीय लोकदल के छात्र सभा जिलाध्यक्ष इरफान मलिक ने घरेलू सामान में बढ़ती महंगाई को लेकर सभी व्यापारी भाइयों से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन किया है के भयानक महामारी के इस दौर में हम सभी भारतवासियों को सामना करना पड़ रहा है छात्र सभा जिला अध्यक्ष इरफान मलिक ने कहा कि जनता के द्वारा बार-बार शिकायतें आ रही हैं कि कुछ लोग इस महामारी में कालाबाजारी कर रहे हैं जो बिल्कुल गलत है सबको उत्तर प्रदेश द्वारा सप्ताह में मात्र 2 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है इरफान मलिक ने बताया कि ट्रांसपोर्ट सुविधा एवं वाहनों की आवाजाही पर सरकार का कोई प्रतिबंध नहीं है कारखाने एवं खाद उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियों सुचारू रूप से चल चल रही हैं उसके बावजूद भी कालाबाजारी खाद सामग्री तेल गी मसाला, पान मसाला, गुटखा ,एवं अन्य खाद्य सामग्रियों पर कालाबाजारी की जा रही है वैश्विक महामारी में व्यापारियों को जनता को उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध कराना चाहिए जिससे कि जनता का हित हो। इरफान मलिक ने कहा कि जितना कम से कम हो सके घरों से आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकले शासन प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग करें आशा ही नहीं विश्वास है जल्द से जल्द इस महा मारी का खात्मा होगा।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

सचिन भारद्वाज की खास रिपोर्ट

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!