छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

सरगुजा के इतिहास में रेल मार्ग से पहली बार दिल्ली से बैठकर सीधे अंबिकापुर में उतरे यात्रीगण………….

दिल्ली से आए सभी यात्रियों का भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने गुलाब का फूल व चॉकलेट भेंटकर किया स्वागत अभिनंदन................. नव परिचालित रेल हमारे लिए विकास के नए स्रोत लेकर आएगी - अनुराग सिंह देव.............

सरगुजा के इतिहास में रेल मार्ग से पहली बार दिल्ली से बैठकर सीधे अंबिकापुर में उतरे यात्रीगण………….

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अंबिकापुर 14 जुलाई की वह ऐतिहासिक प्रातः जब सरगुजा अंबिकापुर की धरती से सीधे दिल्ली तक यात्री रेल का शुभारंभ केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया तो पीढ़ियों से इस रेल सेवा के लिए तकती हजार हजार आंखें अनन्य तृप्ति को अनुभव कर रही थी शुभारंभ अवसर पर 500 से अधिक यात्रियों ने यात्रा कर इस साप्ताहिक रेल के चलने की आवश्यकता एवं महत्ता को प्रतिपादित करने में सरगुजा वासियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी सप्ताह भर बाद आज 21 जुलाई को नव परिचालित हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली अंबिकापुर ट्रेन क्रमांक 040 44 स्पेशल यात्री ट्रेन जब अंबिकापुर पहुंची तो भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव की उपस्थिति में सैकड़ों भाजपा भाजयुमो कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने पधारे यात्रियों एवं रेलवे प्रशासन के कर्मचारी अधिकारियों की अगवानी और स्वागत गुलाब का फूल चॉकलेट भेंट करके की इस यात्री ट्रेन के अंबिकापुर पहुंचने पर यात्रियों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट दिख रही थी स्वागत अभिनंदन से यात्री बड़े प्रसन्न हुएl

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

साथ ही उन्होंने सरगुजा की सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर स्वागत में दिए गए पुष्पगुच्छो को दिखाते हुए कहा कि मंत्री जी ने हमारा स्वागत अभिनंदन और शुभकामनाऐं देकर हम सबको रवाना किया तथा आप सबने पुनः हमारा अभिनंदन और स्वागत किया इसके लिए हम आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं यात्रियों के समूह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और सरगुजा की सांसद मंत्री रेणुका सिंह जी का धन्यवाद कियाl इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह जी को सरगुजा कोरिया की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह ट्रेन हमारे लिए विकास के नए द्वार लेकर आएगा तथा सरगुजा नई दिल्ली के बीच जो दूरी थी अब वह सिमट कर रह गई है जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी ने कहा कि कितना सुखद क्षण होगाl जब पहली बार नई दिल्ली स्टेशन में इस ट्रेन का अनाउंसमेंट हुआ होगा जहां अंबिकापुर का नाम दिल्ली में गूंजा होगा हम सभी क्षेत्र की सांसद को धन्यवाद देते हैं l

उनके अथक प्रयास के कारण यह संभव हो पाया इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, जन्मेजय मिश्रा, रेलवे श्रमिक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राज किशोर चौधरी, दीपेंद्र सिंह चौहान, संजीत सिंह, वेद प्रकाश बेदी,नीलेश सिंह,संजय गुप्ता,राजेश सिंह,तजिंदर सिंह बग्गा,मनोज कंसारी,शिवशंकर सिंह,अनुज तिवारी,अंजनी दुबे,संभु सोनी,अतुल रॉय,सुनील बघेल,धर्मेन्द्र जायसवाल,दिवश दुबे, मनीष सिंह,अमित पटेल,छोटेलाल माथुर, दिल्ली से आए चेकिंग स्टाफ में विनोद भगत, विजय शंकर यादव, संगीत, रमेश यादव प्रमुख थे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!