
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
हेमांग जैन सीए इंटर की परीक्षा में 542 अंको के साथ प्रदेश में पाया दूसरा स्थान
हेमांग जैन सीए इंटर की परीक्षा में 542 अंको के साथ प्रदेश में पाया दूसरा स्थान
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -मेधावी छात्र हेमांग जैन ने सीए इंटर की परीक्षा के दोनों ग्रुप में एक साथ532 अंको के साथ प्रदेश मे दूसरा स्थान अर्जित कर जिले को किया गौरवान्वित। हेमांग जैन नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसाय संजय जैन एवं श्रीमती अंजू जैन का पुत्र है। प्रारंभ से मेधावी छात्र रहे हेमंत जैन नगर के कार्मेल कान्वेंट स्कूल से एक से दसवीं कक्षा तक तथा ग्यारहवीं से बारहवीं तक डीएवी पब्लिक स्कूल की शिक्षा अर्जित की है।एक्सल कोचिंग सेंटर से कोचिंग कर सी ए इंटर की परीक्षा में 532 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।