
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग पीड़िता का वीडियो वायरल करने पर की गई त्वरित कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस को नाबालिग बालिका का विडिओ बनाकर उत्पीड़न करने के मामले में मिली सफलता।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग पीड़िता का वीडियो वायरल करने पर की गई त्वरित कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में गूंज अभियान चलाकर की गई त्वरित कार्यवाही।
आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल व स्कीन शॉट को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
प्रार्थी उदल साय पैकरा साकिन परसा अंबिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अभिनव द्विवेदी साकिन मनेन्द्रगढ़ द्वारा मेरे घर मे घुसकर मेरी नाबालिग लडकी पिडिता को बिना बताये विडियो बनाकर उक्त विडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर किया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में नाबालिग उत्पीड़न के मामलों में गूंज अभियान चलाकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा. पु. से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग द्वारा मामले की जांच विवेचना कर आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।
दौरान विवेचना पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी अभिनव द्विवेदी पिता श्री आर.पी. द्विवेदी उम्र 35 वर्ष सा. मनेन्द्रगढ़ की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल व स्कीन शॉट को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है, आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग,उप निरीक्षक राम नरेश गुप्ता, प्र. आर. अमित प्रताप सिंह, आरक्षक उमेश गुप्ता, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह शामिल रहे।