
31 मई के तेंदूपत्ता खरीदी का परिदान नहीं देने पर फडमुंशीयो सहित पोषक अधिकारी ने तेंदूपत्ता देने पर असहमति जताई।
31 मई के तेंदूपत्ता खरीदी का परिदान नहीं देने पर फडमुंशीयो सहित पोषक अधिकारी ने तेंदूपत्ता देने पर असहमति जताई।
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ /सूरजपुर जिला के बिहारपुर के भाजपा मंडल महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहां तेंदूपत्ता श्रमिकों का कोई किसी तरह का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2021 समिति बिहारपुर “ब” मे शासन के निर्देशानुसार 31 मई को तेंदूपत्ता फड़ो में संग्रहण किया गया था जिसे क्रेता के प्रतिनिधियों के द्वारा आज तक परिदान नहीं किया गया जबकि नियमानुसार 48 घंटे के भीतर परिदान देना रहता है। दूसरी ओर क्रेता के प्रतिनिधियों के द्वारा गिनती कर छोड़ दिया गया कहा जा रहा है 31 मई के तेंदूपत्ता खरीदी का नगद भुगतान किया जाएगा जिसे 13 फड़ो के फड़मुंशीयो सहित पोषक अधिकारी ने अवैध रूप से तेंदूपत्ता देने को मना कर दी है और वन विभाग के उच्चाधिकारियों से परिदान दिलाए जाने की मांग की है।
उक्त मामले को लेकर भाजपा मंडल महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहां तेंदूपत्ता श्रमिकों का कोई किसी तरह का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।