
राष्ट्रीय वेबीनार आयोजन मे छत्तीसगढ़ के एन. जी. ओ. जनजागृति सेवा मंच अम्बिकापुर के प्रदेशाध्यक्ष प्रभा सिंह यादव को आमंत्रित किया..
अम्बिकापुर! आज जूम मिटींग एप के माध्यम से कोवीड-19, करोना पर विजय प्राप्त करना – सरकारी सहुलियत – जनता का सहयोग ? के संबंध मे वेबीनार का आयोजन किया गया! इस आयोजन के प्रमुख अतिथि – राष्ट्रीय सचिव भाजपा
( पूर्व राष्ट्रीय महिलामोर्चा अध्यक्षा , भाजपा श्रीमती विजया ताई रहाटकर जी एवं उषा बाजपेयी
राष्ट्रीय संयोजिका , महिला मोर्चा ( एन जी ओ , कारीगर प्रकोष्ठ )भाजपा के द्वारा माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी के शासन काल मे किस प्रकार से कोरोना मरीजों के मदत एवं कोरोना पर विजय पाने के लिए एक्शन प्लान बनाया है! सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश देते हुआ सभी का आभार व्यक्त किये! साथ ही सभी समाजीक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की,सभी लोग कोरोना मरीजों का मदत करें, सभी कोवीड वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगावे, घर मे भी मास्क लगावें, समय समय पर हाथ धोते रहे, सोसलडिस्टेंस का पालन करे, भ्रांती फेलाने वाली जानकारी पर ध्यान ना देवें, आदरणीय मोदी जी द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु पुख्ता एक्शन प्लान बनाया है, निश्चित रूप से सभी को इसका लाभ मीलेगा! इस आन लाईन वेबिनार आयोजन मे छत्तीसगढ़ के एन. जी.ओ. छत्तीसगढ़ जन जागृति सेवा समिति अम्बिकापुर जिला सरगुजा के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती प्रभा आनंद सिंह यादव जी को आमंत्रित किया गया! सभी राज्यों के अपने अपने क्षेत्र मे कृति रखने वाले, डाक्टर , बैंकर , बिज़नेस मैन , सोशियल वर्कर , शिपिंग कैप्टन , लोकल नेता , स्पोर्ट्स पर्सन , योगा टीचर , आई टी प्रोफ़ेशनल , रोटरेरीयन – प्रेसिडेन्ट , एडवोकेट , सी .ए , पूरे भारत से – बेंगलोर , कर्नाटक , हैदरा बाद महाराष्ट्र, – पुणे , मुम्बई , परभणी , नाशिक मध्य प्रदेश – मंदसौर छत्तीसगढ़ बनारस , अयोद्ध्या , लखनऊ दिल्ली , कलकत्ता (, बंगाल ) आसाम ( गुवाहाटी ) इत्यादि ने अपना परिचय बताते हुए! देश मे फेल रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु विस्तार पूर्वक समस्याओं से अवगत कराया ! सभी समस्याओं पर मुख्य अतिथि श्रीमती विजया ताई रहाटकर जी ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला! अंतम वेबीनार की संचालीका आदरणीया उषा बाजपेयी राष्ट्रीय संयोजिका , महिला मोर्चा ( एन जी ओ , कारीगर प्रकोष्ठ )भाजपा ने सभी सदस्यों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी अपने अपने क्षेत्र मे कोरोना मरीजों को मदत करें, कोरोना से लड़ने हेतु जागरूक करें सभी के सहयोग से ही हम इस जंग को जीत पायेंगे!
ब्यूरो चीफ प्रभा सिंह यादव की खास रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]