
1 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा नवाखाई का पर्व………………
1 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा नवाखाई का पर्व………………
देवेश बेहेरा/संवाददाता/अम्बिकापुर// प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ दुर्ग भिलाई में निवासरत उत्कल युवा शक्ति द्वारा नवाखाई का पर्व धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। उत्कल युवा शक्ति के सदस्य, भाजपा युवा उत्कल प्रकोष्ठ के नेता अभिषेक टंडन (तांडी ) ने जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ भारत के हर राज्य में में नवाखाई का पर्व नए धान के पूजन के साथ धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा है। इसी कड़ी में 28 अगस्त को भिलाई सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर से हुडको मैदान तक उत्कल युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शहर में संबलपुरी आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा नवाखाई पर्व पर आधारित गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त संबंध में संबलपुर से कलाकारों की टोली द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सहित शहरवासियों का मनोरंजन किया जाएगा। उत्कल समाज द्वारा यह पर्व हर वर्ष गाजे-बाजे एवं आतिशबाजी के साथ मनाए जाने की परंपरा है। उत्सव धर्मी समाज होने के कारण उत्कल समाज हर वर्ष नए -नए प्रयोगों के जरिए समाज को जोडऩे का कार्य करता है।