
सरकार कोविड को लेकर नियमों की घोषणा करे, हम पालन करेंगे: कांग्रेस
नयी दिल्ली/ कांग्रेस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने के बाद बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर नियमों एवं प्रोटोकाल की घोषणा करे जिनका वह पालन करेगी, लेकिन नियम सबके लिए होने चाहिए।.
पार्टी के प्रचार एवं मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने सवाल भी किया कि स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान और कर्नाटक इकाई के नेताओं को पत्र क्यों नहीं लिखा जो इन दिनों यात्राएं निकाल रहे हैं?.