
राजस्व प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए तहसीलों का नियमित करें निरीक्षण- मुख्य सचिव जैन
मुख्य सचिव जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली अधिकारियों की बैठक
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर कांफ्रेंस लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने फौती, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणो के त्वरित निकरण के लिए कलेक्टर और अपर कलेक्टर को तहसीलों की नियमित निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों के निराकरण कराने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डाॅ. अलोक शुक्ला, खाद्य सचिव टी.के.वर्मा एवं आयुक्त जनसम्पर्क डाॅ. एस. भारतीदासन सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना से मृत्यु हुए व्यक्तियों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महतारी दुलार योजना अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्णं योजनाओं में से एक है। सभी जिला कलेक्टर स्वयं इसकी निगरानी करें और शत-प्रतिशत बच्चों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गौठानों को बहुउद्देशीय केन्द्र के रूप में विकसित कर प्रत्येक गौठानों में अनिवार्य रूप से चारागाह विकसित करें। चारागाह में पशु चारा के लिए नेपियर घास लगाएं। गोठान में होने वाली अधिकांश गतिविधियो में समूह की महिलाओं को जोड़ें। उन्होंने आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित कर वहां जरूरी संसाधन तथा अधोसंरचना से जुड़े कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन चिकित्सालयों में कोरोना वायरस के संभावित तीसरी लहर से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने हेतु जरूरी संसाधन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए । मुख्य सचिव ने वर्षा ऋतु में जलजनित बीमारियों के बचाव तथा वर्षा के कारण बाढ़ आपदा की स्थिति निर्मित होने पर बचाव हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने खरीफ फसल के लिए खाद एवं बीज की वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए किसानों को किसी प्रकार की परेशानी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण कार्य के प्रबंधन और प्रगति की प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सराहना की। बैठक में वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट तथा सुपर कम्पोस्ट प्लस के उत्पादन तथा विक्रय आदि कार्यो की भी समीक्षा की गई। कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान संभाग आयुक्त जी किंडो, मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव, कलेक्टर संजीव कुमार झा, वनमंडलाधिकारी पंकज कमल एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।