
विश्व में हमारी ताकत बढ़ी है जिस पर हम सबका अभिमान है ,देश को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी बस्तुओ का करें उपयोग -संजय भारत
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर विश्व में हमारी ताकत बड़ी है इसका हमें अभिमान नहीं, स्वाभिमान है। देश को संबल एवं ताकतवर बनाने के लिए हमें स्वदेशी से बने वस्तुओं की तरफ आगे बढ़ना होगा।उक्ताशय का विचार स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित संगोष्ठी में संघ के कोरिया विभाग के बौद्धिक प्रमुख संजय भारत ने भारतीय मजदूर संघ के सभाकक्ष में कहा। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहां की स्वदेशी हमारा मूल मंत्र होना चाहिए जिससे हमारी लघु और कुटीर उद्योग गांव में और शहरों में मजबूत बने चाइना के द्वारा निर्मित चाइनीज वस्तुओं से हम सभी को तौबा कर लेना चाहिए मेक इन इंडिया मेक इंडिया के नारे को सशक्त और बुलंद करने का समय चल रहा है चाइना के सामानों पर व्यापक पैमाने पर हम निर्भर हैं हमें आत्मनिर्भरता के साथ देश को आगे ले कर जाना होगा संभवतः इसी सोच को लेकर राष्ट्र ऋषि दंत ओपन ठेंगड़ी जी ने 22 नवंबर 1996 को स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना की थी स्वदेशी और विदेशी मैं फर्क कर हर घर-घर तक हमें अलख जगाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के संभाग संयोजक राज किशोर चौधरी ने कहा की स्वदेशी की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी, अपने बच्चों अपने परिजनों के नाम से इसका प्रारंभ करना होगा जिसमें हम वर्तमान समय में बच्चों के नाम रिक्की, चिक्की लकी, टिक्की रखते हैं यह हमारा संस्कार नहीं हमारे संस्कार राम, नारायण, श्याम, गीता, सीता लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती का है। लेकिन हम अपने भारतीय परंपरा और संस्कार को भूलते जा रहे हैं जब हम आचार विचार, व्यवहार और संस्कार से स्वदेशी होंगे तभी हम इस राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। स्वदेशी के लोग मातृभूमि से प्यार करते हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला महाविद्यालय प्रमुख अंशुमान तिवारी ने किया। इस अवसर पर संघ खंड प्रमुख जोगेश्वर राजवाडे, बजरंग दल के जिला संयोजक सुजीत सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश यादव, दीपेंद्र सिंह चौहान, दीपक दुबे, महेश गुप्ता दीना नाथ यादव हरिनंदन पासवान, सरोज सिन्हा, जितेंद्र, शुभम मित्तल, जिला सह संयोजक अनुराग बघेल , जिला कोष प्रमुख नारायण राजवाड़े, एवं अन्य प्रमुख संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वदेशी सप्ताह के आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम जिसमें विदेशी वस्तुओं की सूची का वितरण जैसी स्वदेशी की अलख जगाने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए