
*छुईखदान ब्लाक के ग्राम खुड़मुड़ी में बने बैगिन बाँध के लाइनिग कार्य में अनियमितता*
छुईखदान. मौके पर पहुचे जिला पंचायत सदस्य निर्मला वर्मा की प्रतिनिधि विजय वर्मा छुईखदान ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुड मुड़ी में बने बैगिन बाँध में करीब करोड़ो की लागत से लाइनिग कार्य चल रहा है जहाँ पर ठेकेदार के द्वारा यह कार्य किया जा रहा जिसमे पत्थर बन चुके सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है नतीजा यह है पूरी सिलिपर टूटा हुआ है नाली में दरारे पड़ गया है पहले ही बारिश में यह कांक्रीट बह जाएगा पहले भी इसकी शिकायत जिला सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा के द्वारा किया गया था उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही किया गया यह कार्य आज भी उसी तरह चल रहा है अफसर की मिली भगत होने की संका जताया जा रहा है कार्य पर लगे सुपरवाइजर यह कहता है कि कोई कुछ नही कर सकता जहा शिकायत करना चाहते हो वहाँ जाओ और शासन की पैसा का इस तरह डकार रहे है नाली पर न तो पानी डाला जा रहा है और न ही धुममस चलाया जा रहा ग्रामीणों द्वारा जिला सदस्य निर्मला वर्मा को इसकी सूचना मोबाईल की माध्यम से दिया जिला सदस्य ने अपने प्रतिनिधि विजय वर्मा को तुरंत मौके पर भेजा और पूरी नाली पर निरीक्षण किया और वहा देखा कि कार्य सिर्फ पैसा खाने के लिये किया जा रहा है उन्होने कहा कि इस बार कार्यवाही नही हुआ तो इसकी शिकायत मंत्री महोदय को करने की बात कही
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट..====