
सरगुजा पुलिस की महिला सम्बन्धी अपराधों के विरुद्ध “गुंज” अभियान जारी।
सरगुजा पुलिस की महिला सम्बन्धी अपराधों के विरुद्ध “गुंज” अभियान जारी।
थाना बतौली द्वारा अनाचार के मामले मे त्वरित कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में “गूंज” अभियान चलाकर की गई कार्यवाही।
प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.09.22 को इसकी नबालिग लड़की पानी लेने ढोढ़ी गई थी जो पानी लेकर देर रात्रि तक वापस नही आई तो यह लोग आस-पास पत तलाश कर कही पता नही चलने पर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों में “गूंज” अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी बतौली प्रमोद पाण्डेय एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था।
जो गोविन्दपुर निवासी संजेश्वर कोरवा से पीड़िता को बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़ित से पूछताछ करने पर बताई कि संजेश्वर कोरवा के द्वारा शादी का झांसा देकर बहना फुसला कर अपने साथ भगाकर कर ले जाकर अपने घर अमटीझरिया ले गया जहां पीड़िता के साथ जबरन अनाचार किया हैं, जो संजेश्वर कोरवा के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जो आरोपी संजेश्वर कोरवा उर्फ भोण्डो साकिन बतौली को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक श्री प्रमोद पांडे, सहायक उपनिरीक्षक मनोज उपाध्याय, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट आर. राजेश खलखो पंकज लकड़ा शामिल रहे।