ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘TJMM’ के सॉन्ग पर शक्ति कपूर ने डांस कर कहा- ‘शो मी द ठुमका’

Song ‘Show Me The Thumka’: श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म का सॉन्ग शो मी योर ठुमका धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी वजह है फिल्म में श्रद्धा कपूर-रणबीर कपूर की लाजवाब केमेस्ट्री। बहरहाल, फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का सॉन्ग ‘शो मी दा ठुमका’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। श्रद्धा और रणबीर के फैंस इस सॉन्ग पर जमकर रील्स बना रहे हैं। तो वहीं भला श्रद्धा कपूर के पिता और बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने भी अपने बेटी श्रद्धा कपूर के लेटेस्ट सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाए है। दोनों बाप-बेटी का यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि पीछे टीवी पर श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म ‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ का 21 फरवरी को रिलीज हुआ सॉन्ग ‘Show Me The Thumka’ चल रहा है। टीवी के आगे श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर खड़े हैं। शक्ति कपूर को इस वीडियो में अपनी बेटी की फिल्म के सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाते देखा जा सकता है। श्रद्धा कपूर अपने पिता का वीडियो बना रही है और शक्ति जमकर डांस कर रहें हैं।पहली बार साथ दिखेंगी रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी – ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (TJMM) एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के अभीतक दो सॉन्ग रिलीज किए जा चुके हैं। यह दोनों ही सॉन्ग फैंस को बेहद पसंद आ रहें हैं। फिल्म का पहला सॉन्ग ‘तेरे प्यार में'(Tere Pyaar Mei) और दूसरा सॉन्ग ‘शो मी दा ठुमका’ यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है। दोनों ही सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज किया गया।इस फिल्म में रणबीर कपूर और ‘श्रद्धा कपूर’ (Shraddha Kapoor) की लाजवाब केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद कर रहें हैं। तो कुछ फैंस का कहना है कि ‘रणबीर कपूर’ (Ranbir Kapoor) की यह फिल्म उनकी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ (Ye Jawani Hai Deewani) की याद दिला रही है। फिल्म में उनका लुक, स्टाइल हुबहु वैसा ही लग रहा है। कुछ फैंस का कहना है कि ‘रणबीर और श्रद्धा कपूर’ कहर ढा रहे हैं। इसके अलावा एक फैन ने श्रद्धा कपूर की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘श्रद्धा जैसा परफॉर्म कोई नहीं कर सकता।’

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

 

(ranbir kapoor and shraddha kapoor) निर्देशक ‘लव रंजन’ (Luv Ranjan) के निर्देशन में बनी फिल्म TJMM (श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर) के सॉन्ग Show Me The Thumka को ‘सुनिधि चौहान’ (Sunidhi Chauhan) और ‘शाश्वत सिंह’ (Shashwat Singh ) ने मिलकर गाया है। इस सॉन्ग को ‘प्रीतम’ (Pritam) ने कम्पोज किया गया है। सॉन्ग की लिरिक्स ‘अमिताभ भट्टाचार्य’ (Amitabh Bhattacharya) ने लिखे हैं। आपको बता दें कि, सुनिधि चौहान और शाश्वत सिंह ने रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी के सॉन्ग ‘बलम पिचकारी’ (balam pichkari) भी गाया था।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!