
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
खुदरा रोजगार खोजने वाले लोगों की संख्या 11.8 फीसदी घटी : रिपोर्ट
खुदरा रोजगार खोजने वाले लोगों की संख्या 11.8 फीसदी घटी : रिपोर्ट
मुंबई, आठ अक्टूबर/ खुदरा क्षेत्र में नौकरी की तलाश करने वाले भारतीयों की संख्या अगस्त 2021 के मुकाबले इस वर्ष अगस्त में 11.80 फीसदी घट गई है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान पेश किया गया है।.
वैश्विक रोजगार वेबसाइट ‘इन्डीड’ ने एक रिपोर्ट में कहा कि अगस्त 2019 से अगस्त 2022 के बीच के समय में खुदरा क्षेत्र में रोजगार 5.50 फीसदी घट गए और वैश्विक महामारी के दौरान तथा उसके बाद खुदरा क्षेत्र में नौकरी तलाश करने वाले भारतीय लोगों की संख्या भी घटी है।.