
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : जिला स्तरीय वन समिति की बैठक 13 अप्रैल को………..
जिला स्तरीय वन समिति की बैठक 13 अप्रैल को………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम के तहत जिला स्तरीय वन अधिकार समिति बनाई गई है। इस समिति की बैठक 13 अप्रैल 202 को पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक के अध्यक्षता कलेक्टर संजीव कुमार झा करेंगे।
इस बैठक में पहले हुई बैठक की कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही अधिनियम के संशोधित नियम के अंतर्गत दावों को स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों से निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।