
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
लगातार हो रही बारिश के चलते नोएडा व गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद
उप्र: लगातार हो रही बारिश के चलते नोएडा व गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद
नोएडा (उप्र), 10 अक्टूबर/ उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जिलों में आज यानी सोमवार को सभी स्कूल बंद रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बारिश के चलते पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। जिले में बीते चार दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।.